Deepak Chahar, IND vs BAN 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रनों पर सिमट गई. इस तरह बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 187 रनों की दरकार है. बहरहाल, इस मैच का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो बांग्लादेशी पारी के दौरान का है.


दीपक चाहर ने जीता दिल...


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में दीपक चाहर पिच गीली हो जाने के बाद खुद मिट्टी डाल रहे हैं. ताकि, गीली पिच की वजह से खिलाड़ियों के पैर नहीं फिसले. बहरहाल, भारतीय तेज गेंदबाज का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस दीपक चाहर की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, पिच गीली होने पर खिलाड़ियों के फिसलने का खतरा रहता है. साथ ही गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में ग्रिप नहीं मिलती है.


शाकिब अल हसन ने झटके 5 विकेट


वहीं, इससे टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर नहीं खेल सके. टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि इबादत हौसेन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


शेन वॉर्न को स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में लेजेंड का मिला दर्जा, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें क्रिकेटर


IND vs BAN: पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक