Watch: 360 डिग्री घूमकर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया रन आउट, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन; वीडियो वायरल
महिला एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका की बल्लेबाज शेहानी को शानदार थ्रो पर रन आउट किया. भारतीय ऑलराउंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
INDW vs SLW 2022: महिला एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिजेज ने 53 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रनो का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए ओसाडी रानासिंघे सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
दीप्ति शर्मा का शानदार थ्रो
वहीं, पिछले दिनों मांकडिंग के कारण सुर्खियां बटोरने वाली दीप्ति शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाज शेहानी को रन आउट किया. दरअसल, श्रीलंका की बल्लेबाज शेहानी धीमे कदमों से अपान रन पूरा कर रही, क्योंकि उन्हें लगा कि थ्रो दूसरे छोड़ पर जाएगा, लेकिन दीप्ति शर्मा ने कमाल का गेम अवेरनेस दिखाते हुए उसकी तरफ थ्रो फेंका. भारतीय ऑलराउंडर के इस शानदार थ्रो पर श्रीलंका की बल्लेबाज शेहानी रन आउट हो गई.
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 1, 2022
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस दौरान फैंस को इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा के मांकडिंग की याद आ गई. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. भारतीय फैंस दीप्ति शर्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के 150 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया ने 41 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए ओपनर मडावी ने 20 गेंदों पर 26 जबकि हसिनी परेरा ने 32 गेंदों पर 30 रनो का योगदान दिया. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए. भारत के लिए दयालन हेमलता को 3 जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 2-2 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-