Dinesh Karthik Viral Video: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की 3 साल बाद वापसी हुई है. अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के साथियों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिनेश कार्तिक ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों का 'वायवा एग्जाम' (Viva Exam) ले रहे हैं.
वायरल हो रहा है दिनेश कार्तिक का वीडियो
दिनेश कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 20 हजार से ज्यादा लाइक हो चुके हैं. वहीं, 1500 ट्वीटर यूजर्स अब तक इस वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं. 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज अब तक खास योगदान देने में असफल रहे हैं. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने दूसरे टी20 मैच में 21 बॉल पर 30 रन बनाकर शानदार फिनिशिंग की थी.
आयरलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे कार्तिक
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा. इससे पहले तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पिछले 3 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम में वापसी की. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए. गौरतलब है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलेगी. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें-
'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात