Mohammed Shami Bowled Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. पिछले दिनों भारतीय चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी के नाम का ऐलान किया था. बहरहाल, मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.


मोहम्मद शमी ने दिनेश कार्तिक को किया बोल्ड


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच से पहले सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. अब मोहम्मद शमी का दिनेश कार्तिक को बोल्ड आउट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय गाबा में प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी.



नेट्स में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल ने की गेंदबाजी


रविवार को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद शमी के अलावा हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल के खिलाफ नेट में बल्लेबाजी की. इस दौरान मोहम्मद शमी ने दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट; जानिए कब एक्शन में दिखेंगे


Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे श्रेयस अय्यर, मुंबई की टीम में हुए शामिल