Watch: डेवोन कॉनवे की फील्डिंग देख हैरान रह गए फैंस और कमेंटेटर, 50 मीटर दौड़ने के बाद रोकी गेंद, वीडियो वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने तकरीबन 50 मीटर दौड़ने के बाद डाइव लगाकर गेंद रोकी. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![Watch: डेवोन कॉनवे की फील्डिंग देख हैरान रह गए फैंस और कमेंटेटर, 50 मीटर दौड़ने के बाद रोकी गेंद, वीडियो वायरल Video of New Zealand's Devon Conway fielding in the match against Pakistan is going viral on social media Watch: डेवोन कॉनवे की फील्डिंग देख हैरान रह गए फैंस और कमेंटेटर, 50 मीटर दौड़ने के बाद रोकी गेंद, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/3a02e21859ca5f8b25742178a3e9b42f1665246346637428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devon Conway Viral Video: पाकिस्तानी टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम लगातार 2 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए. न्यूजीलैंड के ओपनर फिल ऐलन महज 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डेवन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े.
डेवान कॉनवे की हैरतअंगेज फील्डिंग!
वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर डेवान कॉनवे की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर का है. पाकिस्तानी बल्लेबाज शादाब खान ने टिम साउदी के ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ स्टंप की तरफ जाकर स्कूप शॉट खेला. शादाब खान के शॉट खेलने के बाद गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन विकेटकीपर कॉनवे ने तकरीबन 50 मीटर दौड़ने के बाद डाइव लगाकर अपने पैर से गेंद को रोका. इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए.
🔁 if you can't get enough of this photo-finish fielding by Conway!#NZvPAK #CricketOnPrime pic.twitter.com/ZSlQZyMyE6
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 8, 2022
फैंस और कमेंटेटर ने की तारीफ
बहरहाल, डेवान कॉनवे की इस फील्डिंग को देख फैंस काफी खुश हुए. वहीं, इस दौरान कमेंन्ट्री कर रहे कमेंटेटरों ने भी न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर की जमकर तारीफ की. वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के 147 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और शान मसूद सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, कप्तान बबार आजम और शादाब खान ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)