क्रिकेट में हम अभी तक कई बेहतरीन कैच देख चुके हैं लेकिन सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप ए में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा होगा. अब ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कैच को महाराष्ट्र और रेलवे के बीच हुए मैच के दौरान देखा गया जिसका आयोजन इंदौर में हो रहा था.


178 रन के स्कोर को चेस करते हुए रेलवे की टीम ये मैच हार गई. इस दौरान टीम को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. बल्लेबाज मनजीत की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रेलवे शानदार खेल दिखा रहा था लेकिन इस दौरान गायकवाड़ एक भी रन देने के मूड में नहीं थे. इस दौरान उनके पास एक कैच आया जिसे उन्होंने लपक कर ले लिया. हालांकि ये कैच काफी मुश्किल था लेकिन गायकवाड़ की बेहतरीन फील्डिंग ने इसे काफी आसान बना दिया.



इस दौरान जब ऋतुराज को इस बात का पता चला कि वो कैच बाउंड्री के बेहद पास है तो उन्होंने उस गेंद को किसी और फील्डर के पास फेंक दिया और इस तरह कैच सफल हुआ.



बता दें कि अब ये कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां इसे अब डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने भी इस कैच की तारीफ करते हुए कहा है कि आपको अपना सबकुछ छोड़कर इस कैच को देखना चाहिए.