Video: पाकिस्तान के यासिर शाह ने फेंकी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', चकरा गया श्रीलंकाई बल्लेबाज; शेन वॉर्न से हो रही तुलना
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपनी जादुई स्पिन से कुसल मेंडिस को बोल्ड किया. इस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा जा रहा है.
Yasir Shah Ball of the century Video: पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की एक गेंद ने सोमवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस को अचंभे में डाल दिया. यासिर शाह की इस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा जा रहा है. वहीं कई लोग इसकी तुलना 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर शेन वॉर्न की माइक गैटिंग को फेंकी गई डिलीवरी से कर रहे हैं. वॉर्न अब दुनिया में नहीं हैं.
जहां वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' 20वीं सदी में फेंकी गई, वहीं पाकिस्तान के 36 साल के अनुभवी स्पिनर यासिर शाह ने अपनी अद्भुत लेग-स्पिन डिलीवरी से 21वीं सदी में भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. शाह ने राइट हैंड के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 76 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.
Ripper from Yasir Shah to get rid of Kusal Mendis 👌🏾Ball of the Century ✌️👌
— Rizwan Ahmed (@R_7864) July 18, 2022
#SLvPAK #YasirShah pic.twitter.com/NjMJlwDA0d
29 साल पहले मैनचेस्टर में शेन वॉर्न की गेंद की ही तरह यासिर शाह की डिलीवरी लेग स्टंप के बाहर पिच हुई और फिर तेजी से मुड़ी और मेंडिस के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया.
आईसीसी के अनुसार, कमेंटेटरों ने तुरंत शाह की बॉल की तुलना गैटिंग को आउट करने वाले वार्न की गेंद से करनी शुरू कर दी. हालांकि वॉर्न की शानदार गेंद अपने आप में एक नायाब थी, लेकिन यासिर निश्चित रूप से इसके करीब पहुंच गए हैं.
श्रीलंका ने गॉल में शुरूआती टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 341 रनों की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम दूसरी पारी में 337/9 पर बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें दिनेश चांदीमल 94 रन बनाकर नाबाद हैं.
Beauty from Yasir Shah like Shane Warne's Ball to Gatting ... #cricket #YasirShah #PAKvSL pic.twitter.com/i3fkkPYUvk
— Dhruv Upadhyay (@dhruvupadhyay07) July 19, 2022
यह भी पढ़ें-