धोती-कुर्ता पहन क्रिकेट के मैदान में उतरे पंडित, संस्कृत में हुई कमेंट्री
इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन की खास बात थी कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं बल्कि पंडितों ने बैट बॉल पर हाथ आजमाया. मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना. खिलाड़ी आपस में संस्कृत में बातें कर रहे थे.
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट किसी त्योहार की तरह है. हर कोई इस खेल के प्रति दीवाना है. यह दीवानगी ही है कि गली-मोहल्ले में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अक्सर होता रहता है. हालांकि आपने कभी किसी को धोती-कुर्ता में क्रिकेट खेलते नहीं देखा होगा, लेकिन रविवार को भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन हुआ.
इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन की खास बात थी कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं बल्कि पंडितों ने बैट बॉल पर हाथ आजमाया. मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना. खिलाड़ी आपस में संस्कृत में बातें कर रहे थे.
Madhya Pradesh: During a cricket match organised by Maharishi Vedic Parivar, all players wore dhoti and mundu and the commentary was done in Sanskrit language in Bhopal yesterday. pic.twitter.com/VmXYrvpGtQ
— ANI (@ANI) January 10, 2021
खिलाड़ियों को माथे पर त्रिपुंड और टीका, गले में रुद्राक्ष पहने क्रिकेट खेल रहे पंडितों ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया. बताया जा रहा है कि संस्कृत भाषा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इस अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि मैच के दौरान पंडितों ने जमकर चौके-छक्के लगाए. यह टूर्नामेंट इस वक्त राजधानी भोपाल ही नहीं, बल्कि पूरे एमपी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.