Ravindra Jadeja Catch Video: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम पहले खेलने के बाद 45.5 ओवरों में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई.  इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं मोईन अली ने 34, जेसन रॉय ने 41, लियाम लिविंगस्टोन ने 27 और क्रेग ओवरटन ने 32 रनों की पारी खेली.


जब कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड टीम आसानी से 300 के पास पहुंच जाएगी. लेकिन हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में लिविंगस्टोन और बटलर को आउट कर दिया. 


जडेजा ने बटलर का शानदार कैच पकड़ा. हार्दिक की शॉर्ट पिच गेंद पर बटलर ने हुक शॉट खेला. तभी लेग साइड बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने दौड़ कर स्लाइड लगाई और शानदार कैच पकड़ा. जडेजा के इस कैच ने मैच का पासा पलटा. जडेजा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 66 रन बनाए. इससे पहले, मैच के दूसरे ओवर में सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद, खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (41) को पांड्या ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. वहीं, पांड्या ने अपने अगले ओवर में बेन स्टोक्स (27) को अपना शिकार बनाया, जिससे इंग्लैंड ने 13.2 ओवर में 74 रनों पर चार विकेट खो दिए.


लड़खड़ाती पारी को कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने संभालने का प्रयास किया. इस बीच, दोनों ने धैर्यपूर्वक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. कप्तान बटलर ने 21.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 27.1 ओवर में जडेजा की गेंद पर मोईन (34) चलते बने, जिससे उनके और कप्तान बटलर के साथ 84 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इंग्लैंड की आधी टीम 149 रनों पर पर वापस लौट गई.






छठे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन ने बटलर के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, बटलर ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, दोनों ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे, लेकिन 37वें ओवर में पांड्या ने लिविंगस्टोन (27) और कप्तान बटलर (60) को जडेजा को कैच आउट कराया, जिससे इंग्लैंड को 199 रनों पर सातवां विकेट गिरा.


इसके बाद, डेविड विली और क्रेग ओवरटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 44वें ओवर में चहल ने विली (18) को पवेलियन भेज दिया. वहीं, चहल ने क्रेग (32) और रीस टॉपली (0) को आउट कर इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रनों पर समेट दिया. अब भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 50 ओवर में 260 रन बनाने होंगे.