Mumbai Indians vs Punjab Kings: बीती रात मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑसराउंडर क्रुणाल पांड्या ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया. दरअसल, इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल रन आउट हो गए थे, लेकिन क्रुणाल और रोहित ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली. 


जानिए पूरा मामला


दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के दौरान जब क्रिस गेल स्ट्राइक पर थे और केएल राहुल नॉन स्ट्राइक पर यानी दूसरे छोर पर थे तो क्रुणाल पांड्या की गेंद पर गेल ने सामने की तरफ शॉट खेला, तो केएल राहुल रन लेने के चक्कर में क्रीज़ से आगे निकले, लेकिन गेंद उनसे लड़कर क्रुणाल की तरफ चली गई. तभी क्रुणाल ने गेंद को स्‍टंप पर मारा और रन आउट की अपील की. मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा किया ही था कि क्रुणाल और मुंबई के कप्तान रोहित ने अपील वापस ले ली. रोहित की इस भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया. इसके बाद राहुल ने भी के इस कदम की राहुल ने भी सराहना की और थम्‍स अप किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






मुंबई ने जीता मैच


मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. पंजाब किंग्स ने मुंबई को 136 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई. उन्होंने नाबाद 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस जीत के साथ ही मुंबई की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. मुंबई की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में 10 अंको के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है.