Video: देखिए कैसे रवि बिश्नोई के जाल में फंसे बाबर आज़म, गुगली पर रोहित को थमा बैठे आसान सा कैच
Asia Cup: एशिया कप में आज लगातार तीसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए. भारत के खिलाफ वह रवि बिश्नोई का शिकार बने.
India vs Pakistan: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला और बड़ा झटका कप्तान बाबर आजम की रूप में लगा. दरअसल, बाबर आजम रवि बिश्नोई के गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में आसान सा कैच दे बैठे. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं.
बिश्नोई के जाल में फंसे बाबर
भारत के द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने तेज शुरूआत की थी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी आज पूरे लय में नजर आ रहे थे. पर वह एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने वाले भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हो गए. दरअसल, बाबर रवि बिश्नोई की गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में आसान सा कैच दे बैठे. बाबर ने आज 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से 14 रन बनाए. आपको बता दें कि एशिया कप में यह लगातार तीसरा मैच है जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा है.
भारत ने दिया 182 रनों का लक्ष्य
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका 32वां 50 से ज्यादा स्कोर है. इसके साथ ही वह टी20 में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
Video: फखर ने बिश्नोई का आसान सा कैच टपका कर भारत को दिया तोहफा, बाबर का रिएक्शन वायरल
Video: हसनैन की घातक स्पीड के आगे हार्दिक पांड्या ने किया सरेंडर, देखिए कैसे शून्य पर हुए आउट