Video: तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद दिखाया मैजिक, रूमाल को बना दिया छड़ी
तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद एक मैजिक दिखाया जिसमें उन्होंने रूमाल को छड़ी बना दिया.
![Video: तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद दिखाया मैजिक, रूमाल को बना दिया छड़ी video south african bowler tabraiz shamsi show magic trick on the field Video: तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद दिखाया मैजिक, रूमाल को बना दिया छड़ी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/Tabraiz-Shamsi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रिकेट दुनिया के सबसे रोमांचक खेलों में एक है. खिलाड़ी अक्सर मैदान पर अपने जादुई प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हालांकि मजांसी टी20 सुपर लीग में खेल का जादू तो देखने को मिल ही रहा है साथ ही खिलाड़ी भी जादू दिखा रहे हैं.
दरअसल मजांसी टी20 सुपर लीग का आयोजन इस समय दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है. यह लीग लोगों को काफी पसंद की जा रही है. बुधवार को एक मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो अक्सर क्रिकेट के खेल में देखने को नहीं मिलता है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शम्सी ने जब बल्लेबाज विहाब लुबे को अपनी गेंद पर आउट किया तो उनका जश्न देखने लायक था
शम्सी का जादू
लुबे का विकेट लेते ही शम्सी ने अपनी जेब से लाल रंग का रूमाल निकाला और फिर देखते ही देखते वह रूमाल एक छड़ी बन गया. मैदान में मौजूद सभी लोग इस जादू को देख 'दांतों तले उंगलियां' दबाने पर मजबूर हो गए.
WICKET!
A bit of magic from @shamsi90 🎩 #MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1Ma — Mzansi Super League 🔥 🇿🇦 🏏 (@MSL_T20) December 4, 2019
जादू का यह वीडियो मजांसी सुपर लीग ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है- 'विकेट! शम्सी की ओर से थोड़ा सा जादू भी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)