कैंडी: श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से लंका का सफाया करने के बाद आज आज़ादी का जश्न मनाया है. टीम के कप्तान विराट कोहली ने कैंडी में 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया.


कैंडी में हुए एक छोटे से ध्वजारोहण समारोह में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और समर्थक स्टाफ ने हिस्सा लिया. आपको बता दें कि झंडा होटल के परिसर में फहराया गया.




कोहली और शास्त्री को इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम की जर्सी और ट्रैक पेंट पहने देखा गया. कोहली ने ध्वज फहराया.


बता दें कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी.


इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी. इन सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी.