नई दिल्ली/बेंगलुरू: भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत से मिले 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.1 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई।



 



टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 में भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सफाया करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीती रात प्रेस कॉंफ्रेंस में ओपनिंग के सवाल पर एक पत्रकार को ट्रॉल कर दिया. 



 



कोहली से पत्रकार ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने को लेकर सवाल किया, जिसके बाद विराट कोहली ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा,'आईपीएल में भी मैं ओपनिंग में खेला था जिसके बाद ओपनिंग में मैंने चार शतक लगाए थे, तब तो किसी ने कुछ नहीं बोला लेकिन अब 2 पारियों के बाद ही सवाल उठने लगे.'



 



इसके बाद विराट ने कहा कि 'दूसरे खिलाड़ियों पर भी फोक्स करिए, 10 और लोग हैं टीम में, मैं सबकुछ कर लूंगा तो बाकी क्या करेंगे और लोगों को भी मौका दीजिए, ये हमारे लिए एक शानदार सीरीज़ जीत है और मैं अपनी ओपनिंग में बल्लेबाज़ी को लेकर परेशान नहीं हूं और अगर मैं 70 रन बना देता तो आप मुझसे सवाल पूछते नहीं ना, तो टीम के लिए खुश रहिए अच्छी सीरीज़ जीत है एंजॉय करिए.'



 



देखिए विराट कोहली का ये शानदार वीडियो: