Rohit Sharma Catch Out Video, India vs Hong Kong: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के चौथे मुकाबले में भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा कमाल नहीं कर सके. वह सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए. 


रोहित शर्मा को हॉन्ग कॉन्ग के 19 साल के युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला ने कैच आउट कराया. एजाज खान ने रोहित का कैच पकड़ा. रोहित के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 






हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस


हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऐसे में टीम इंडिया को पहले बैटिंग करनी पड़ रही है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हुई है.


हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवन- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर.


भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह. 


यह भी पढ़ें-


Asia Cup: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, इस बात को लेकर ठोका तगड़ा जुर्माना


Asia Cup: भारत की टी20 टीम में ऋषभ पंत के लिए नहीं है कोई जगह? पूर्व चयनकर्ता ने बताया कारण