एक्सप्लोरर
Advertisement
युवराज को दिए इंटरव्यू में चहल ने बताया क्या थी रूट-मोर्गन के खिलाफ उनकी रणनीति!
नई दिल्ली/बेंगलुरू: युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों बड़ी शिकस्त देते हुए सीरीज़ में परचम लहरा दिया. जिसके बाद युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ भी चुना गया. मैच में जीत के बाद युवराज सिंह ने बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में युजवेंद्र चहल के साथ एक इंटरव्यू किया जिसमें दोनों मस्ती के साथ मैच से जुड़े कुछ अहम सवालों पर भी चर्चा करते नज़र आए.
आइये पढ़ें युवराज सिंह को युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू: युवी: युजवेंद्र चहल बॉल ज्यादा भारी है या आप, चहल: बॉल से ज्यादा भारी तो मैं हूं. युवी: औसतन एक टी20 मैच में एक गेंदबाज़ की अच्छी गेंदबाज़ी 3-4 विकेट कहलाते हैं और आपने तो 6 विकेट ले लिए इस पर आपका क्या कहना है? चहल: काफी अच्छी महसूस कर रहा हूं. पहली बार 5 विकेट लिए, इतने विकेट तो आईपीएल में भी नहीं मिले तो अच्छा लग रहा है. बेंगलुरू में घर जैसा महसूस होता है, गेंदबाज़ी करते वक्त ऐसा लग रहा था जैसे अपने परिवार के सामने गेंदबाज़ी कर रहा हूं.' युवी: दो बल्लेबाज़ सेट थे जब आप गेंदबाज़ी करने आए, अगर उस स्टेज पर आप खराब गेंदबाज़ी करते तो हम मैच हार भी सकते थे, उस वक्त आपने क्या सोचा क्या लाइन डालनी है? चहल: उस वक्त मैं कॉंफिडेंट था, आईपीएल में पहले भी मैं ऐसी परिस्थिती में गेंदबाज़ी कर चुका हूं और जब रूट और मोर्गन को मैं गेंद डाल रहा था तो प्लेन यही था कि ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर गेंद डालूं.' युवी: एक मैच में 6 विकेट बहुत बड़ा प्रदर्शन है, कैसा लग रहा है आपको? चहल: काफी अच्छा महसूस हो रहा है, पहले जब ज़िम्बाबवे के खिलाफ टीम के साथ गया था तब पूरी फुट-स्ट्रेंथ साइड नहीं थी और इस बार पूरी टीम के सामने ऐसे प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है. युवी: आपको कैसा महसूस हुआ जब मैंने मैच में आपको गोद में उठाया? चहल: मुझे बिल्कुल डीडीएलजे(दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे) वाली फीलिंग आ गई थी. इसके बाद युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को शुभकामनाएं देते हुए इंटरव्यू को खत्म किया. देखें ये दिलचस्प वीडियो:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement