आईपीएल 2020 के अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने गुरुवार को दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती हफ्ते में ही टूर्नामेंट के दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरूआती दिन हुए मैच में ही स्टार इंडिया नेटवर्क में दर्शकों की संख्या 15.8 करोड़ तक पहुंच गयी थी.


इसमें दावा किया गया कि क्षेत्रीय बाजार में भी पिछले साल की तुलना में 39.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. स्टार स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम ठक्कर ने कहा, ‘‘हम अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल देने के लिये रोमांचित हैं. ड्रीम11 आईपीएल 2020 के शुरूआती हफ्ते में दर्शकों की संख्या का नया रिकार्ड बना है जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है."


बता दें कि यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं. दुबई 24 मैचों की मेजबानी करेगा, अबू धाबी 20 जबकि शारजाह में 12 मैचों का आयोजन होगा. इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी कहा था कि इस साल का आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीजन हो सकता है.


आईपीएल 2020 में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कोरोना संकट के चलते पिछले छह महीने में काफी कम अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है. इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह 19 सितंबर से यूएई में खेला जा रहा है. इस बीच फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग का ब्रेसबी से इंतजार था. भले ही आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जा रहा है लेकिन प्रशंसक लाइव क्रिकेट को हाथोंहाथ ले रहे हैं.


IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें


IPL 2020: कोहली-रैना के बाद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने