विजय हजारे ट्रॉफी: रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने बंगाल को दो रन से हराया
झारखंड ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को एलीट ग्रुप सी के मैच में बंगाल को वीजेडी नियम के आधार पर दो रन से हराया.
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने बंगाल को दो रन से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा. झारखंड को ये जीत वीजेडी नियम के तहत मिली.
टीआई साइकिल ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-सी के इस मुकाबले में झारखंड ने टॉस जीतने के बाद बंगाल को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. बंगाल की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 149 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवर में आठ विकेट पर 267 रन तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.
अपनी 162 गेंदों की पारी में ईश्वरन ने 14 चौकों और एक छक्के लगाए. कप्तान मनोज तिवारी ने भी 72 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली.
झारखंड के लिए वरुण एरोन ने बंगाल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं शाहबाज नदीम को दो सफलताएं हासिल हुईं.
इसके जवाब में आनंद सिंह (118) और कप्तान इशान किशन (56) के बीच पहले विकेट की 119 रन की साझेदारी की बदौलत झारखंड की टीम एक समय बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन बीच के ओवरों में उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
झारखंड ने जब 49 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए थे तब खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके बाद झारखंड को वीजेडी नियम के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया.
झारखंड ने अपने छह मुकाबलों में पांच मैच जीतकर 22 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. जबकि बंगाल तीन जीत और तीन हार के बाद छठे स्थान पर हैं.