भारत की वनडे टीम में जगह बनाने की कवायद में लगे मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. पहले मैच में 79 रनों की नाबाद खेलने वाले रहाने ने कर्नाटक के खिलाफ 148 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से 110 रन आए. दो शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने कर्नाटक को 88 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने पांच विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कर्नाटक की पारी 45 ओवर में 274 रनों पर सिमट गई.


भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ने 150 गेंद में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 148 रन बनाये उन्होंने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60) के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.


शॉ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अय्यर ने भी तेजी से रन बनाना जारी रखा और रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की. अय्यर ने 82 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए.


मुंबई के बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 71 रन खर्च कर चार खिलाड़ियों को आउट कर टीम की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने मयंक अग्रवाल (66), सीएम गौतम (12), स्टुअर्ट बिन्नी (01) और आर विनय कुमार (36) को पवेलियन भेजा.


अलूर में खेले गये ग्रुप के एक अन्य मैच में पंजाब ने विदर्भ को 141 और गोवा ने रेलवे को 42 रन से हराया.