Vijay Hazare Trophy: पहले जड़े 11 छक्के, 19 चौके और फिर सात कैच पकड़कर ईशान किशन ने अपनी टीम को दिलाई 324 रनों से जीत
Vijay Hazare Trophy 2021: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज़ी के दौरान 11 छक्के और 19 चौके लगाकर 173 रन बनाए और फिर विकेट के पीछे सात कैच पकड़कर अपनी टीम को 324 रनों से जीत दिला दी.
Vijay Hazare Trophy 2021: कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) की 94 गेंद में 173 रन की पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप बी मैच में मध्य प्रदेश पर 324 रन की विशाल जीत दर्ज की. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 422 रन बनाए थे. झारखंड का यह स्कोर किसी भारतीय घरेलू टीम का सर्वोच्च स्कोर है. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रनों पर ढ़ेर हो गई.
ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने पहले 50 रन 42 गेंदो में पूरे किए. इसके बाद किशन ने सिर्फ 74 गेंदो में अपना शतक पूरा किया और 86 गेंदो में 150 रन पूरे किए.
22 साल के ईशान किशन ने 94 गेंदो में 184.04 के स्ट्राइक रेट 173 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 19 चौके निकले. किशन के अलावा विराट सिंह ने 49 गेंद में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंद में 52 रन का योगदान दिया. वहीं ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया.
वरुण एरॉन ने झटके छह विकेट
बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिया. तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने 5.4 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर छह विकेट झटके. इसके अलावा बाल कृष्णा ने दो और राहुल शुक्ला व शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट चटकाया.
बुरी तरह फेल रहे मध्य प्रदेश के बल्लेबाज़
झारखंड के गेंदबाजों के सामने मध्य प्रदेश के बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. झारखंड की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा कि मध्य प्रदेश के 9 बल्लेबाज़ डबल डिजिट के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक भंडारी ने सबसे ज्यादा 42 और वेंकटश अय्यर ने 23 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
यह भी पढ़ें-
माइकल क्लार्क का दावा- इस कारण IPL 2021 से अपना नाम वापस ले सकते हैं स्टीव स्मिथ