विजय हज़ारे ट्रॉफी: बारिश और बल्लेबाजों की बदौलत फाइनल में पहुंचा मुंबई
12 साल से मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी नहीं जीती है. सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद दिग्गजों से सजी इस टीम का मुकाबला दिल्ली या झारखंड से होगा
भारी बारिश के कारण जल्द खत्म हुए मुकाबले में हैदाराबद के ऊपर बड़ी जीत के साथ मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. जिस वक्त बारिश के कारण मैच को रोका गया उस वक्त मुंबई वीजेडी नियम के तहत 60 रन आगे थी और अंत में टीम को जीत मिल गई. टूर्नामेंट में मुंबई की यह लगातार 9वीं जीत है.
मुंबई की इस बड़ी जीत में युवा पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली.
मुंबई के सामने 247 रन का लक्ष्य था लेकिन जब उसने 25 ओवरों में दो विकेट पर 155 रन बनाये थे तभी झमाझम बारिश आ गयी जिसके कारण खेल आगे नहीं हो पाया. वीजेडी नियम के नियम से उस वक्त मुंबई को जीत के लिए दो विकेट पर 96 रन बनाने थ लेकिन टीम उससे कहीं आगे थी.
इससे पहले हैदराबाद ने के रोहित रायुडु के नाबाद 121 रन के दम पर आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे. रोहित रायुडु के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया. उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन था जो बीपी संदीप ने बनाया.
अंबाती रायुडु के चचेरे भाई रोहित रायुडु ने अपनी 132 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान अंबाती रायुडु केवल 11 रन ही बना पाए. मुंबई की तरफ से तुषार देशपांडे ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 55 रन देकर दो जबकि रायस्टन डियास ने 43 रन देकर दो विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शॉ ने 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलायी. इस बीच उनके और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच शानदार संघर्ष भी देखने को मिला.
बाएं हाथ के स्पिनर मेहदी हसन (23 रन देकर दो) ने शॉ को बोल्ड किया. इससे पहले उन्होंने रोहित शर्मा (17) की भी गिल्लियां बिखेरी थी. अय्यर (53 गेंदों पर नाबाद 55) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब अय्यर के साथ अंजिक्य रहाणे 17 रन पर खेल रहे थे.
मुंबई 2006-07 सीजन के बाद से विजय हजारे ट्राफी नहीं जीती है. मुकाबले का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा जहां मुंबई का सामना दिल्ली और झारखंड के बीच गुरूवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
इनपुट भाषा से