भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज इरफान पठान ने जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा के खिलाफ ग्रुप सी मुकाबले में इरफान ने 6 ओवर के स्पेल में तीन मेडन के साथ दो विकेट लिए हैं. इरफान ने अपने इस स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च किए.
हालांकि पठान के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जम्मू कश्मीर की टीम को जीत नसीब नहीं हुई.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले जम्मू की टीम के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. जम्मू की टीम ने हरियाणा के खिलाफ 34.3 ओर में महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम के लिए भी आसान नहीं रहा और महज पांच रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हरियाणा के बल्लेबाजों ने संभल कर शुरू किया और लक्ष्य को 7 विकेट के नुकसान पर 36.1 ओवर में हासिल कर लिया.
हरियाणा के लिए सबसे अधिक हिमांशू राणा ने 30 रनों की पारी खेली जबकि प्रमोद चंदिला ने 29 और जयंत यादव ने 28 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा नितिन सैनी ने 19 रन बनाए.
जम्मू की ओर से इरफान पठान के अलावा अकिब नबी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद मुद्दसिर और वसीम रजा ने एक-एक विकेट लिए.
वहीं हरियाणा की ओर से टीम के कप्तान अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट लिए. मिश्रा के अलावा अरुण चपराना, राहुल तेवतिया और जयंत यादव को दो-दो विकेट मिला जबकि हर्षल पटेल को एक विकेट मिला.
तमिलनाडु ने राजस्थान को एक विकेट से हराया
वहीं ग्रुप सी के एक दूसरे मुकाबले में तमिलनाडू ने राजस्थान को एक विकेट से हरा दिया. तमिलनाडू ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की 37.1 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. राजस्थान के लिए तजिंदर सिंह के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.
तजिंदर सिंह ने 58 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
तमिलनाडू के लिए सबसे अधिक रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने पांच विकेट लिए. रवि के अलावा वरूण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए जबकि एम मोहम्मद और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिए.
राजस्थान के द्वार दिए गए इस आसान लक्ष्या का पीछा करने उतरी तमिलनाडू की टीम ने 9 विकेट खोकर 32.5 ओवर में इसे पूरा कर लिया.
बंगाल की त्रिपुरा पर रोमांचक जीत
ग्रुप सी के तीसरे मुकबाले में बंगाल की टीम ने त्रिपुरा 9 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. बंगाल के लिए कप्तान मनोज तिवारी ने सबसे अधिक 67 रनों की पारी खेली.
मनोज तिवारी के अलावा अनुसूप मजूमदार ने 48 और सुदीप चटर्जी ने 44 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम के ओपनर बल्लेबाजों शानदार शुरूआत की और पहले विकेट लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. त्रिपुरा के लिए समित पटेल ने नाबाद 135 रनों की पारी खेली. हालांकि समित के इस शतकीय पारी के बावजूद टीम लक्ष्य से 9 पीछे रह गई. पटेल के अलावा निरूपम चौधरी ने 53 रनों का योगदान दिया.
बंगाल के लिए अशोक डिंडा और प्रयास बरमन ने दो-दो विकेट लिए