विजय हजारे ट्रॉफी, ग्रुप ए: 6 साल बाद घरेलू वनडे क्रिकेट में बना 400 रन, मुंबई, महाराष्ट्र और हिमाचल ने दर्ज की जीत
घरेलू वनडे टूर्नामेंट में 6 साल बाद किसी टीम ने एक पारी में 400 रनों के आंकड़े को पार किया है.
श्रेयस अय्यर और ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में रेलवे के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट पर 400 रन बनाने के बाद 173 रन से मैच अपने नाम कर लिया. ग्रुप ए के इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने रेलवे की गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.
श्रेयस अय्यर ने 118 गेंद में 144 और पृथ्वी शॉ ने 81 गेंद में ताबड़तोड 129 रन बनाये. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम 42.4 ओवर में 227 रन पर आउट हो गयी. मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये. मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है.
घरेलू वनडे क्रिकेट में 400 का आंकड़ा छूने वाली मुंबई सिर्फ दूसरी टीम है. इससे पहले 2010 में मध्यप्रदेश ने रेलवे के खिलाफ छह विकेट पर 412 रन बनाये थे.
मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे (तीन) जल्दी पवेलियन लौट गये. इसके बाद अय्यर और शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 20 ओवर में 161 रन की साझेदारी भी निभाई. शॉ ने मात्र 61 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्का और 14 चौके लगाये जबकि अय्यर ने आठ चौके और दस छक्के लगाये.
इस जोड़ी के टूटने के बाद सूर्यकुमार यादव (67) और सिद्देश (नाबाद 30) ने भी रन गति को बनाये रखा. रेलवे के लिए कप्तान सौरव वाकास्कर (48), प्रशांत अवस्थी (41) और अंकित यादव (नाबाद 35) ने थोड़ा दमखम दिखाया लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था.
महाराष्ट्र ने पंजाब को 94 रनों से हराया
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अंकित बावने (100) की शतकीय पारी और सत्यजीत बच्चाव के पांच विकेट के बूते महाराष्ट्र ने पंजाब को 94 रन से शिकस्त दी. महाराष्ट्र के 50 ओवर में 281 रन बनाने के बाद पंजाब की पूरी टीम को 40.3 ओवर में 187 रन पर आउट कर दिया.
अंकित बावने के अलावा नौशाद शेख ने 60 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में नकाम रहा. अंडर-19 वर्ल्डकप के हीरो शुभमन गिल महज 36 रन ही बनाए पाए जबकि उनके जोड़ीदार मनन वोहर ने 27 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह महज 6 रन बनाकर एबीडबल्यू हो गए.
हिमाचल प्रदेश ने गोवा को चार विकेट से हराया
ग्रुप ए के तीसरे मुकाबले में हिमचाल प्रदेश ने गोवा को चार विकेट से हरा दिया. कम स्कोर वाले इस मैच में गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गयी.
गोवा की तरफ से सबसे अधिक दर्शन मिसाल ने 30 रनों की पारी खेली. दर्शन के अलावा अमित वर्मा ने 29, अमोध सुनिल देसाई 22 और अमुल्य पांडेरकर ने 18 रनों का योगदान दिया.
हिमाचल ने इस लक्ष्य को 32.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा ने 65 और प्रियांशु खंडूरी ने नाबाद 47 रन बनाये.
गोवा के लिए सबसे अधिक अमुल्य पांडेरकर ने तीन विकेट लिए जबकि दर्शन को मिसाल को एक सफलता मिली.