Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु ने गुजरात को हराकर ग्रुप सी में लगातार दर्ज की नौवीं जीत
विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी में तमिलनाडु ने गुजराज को 78 रन से हराकर नॉकआउट से पहले अपने सभी नौ मैचों में जीत दर्ज की.
![Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु ने गुजरात को हराकर ग्रुप सी में लगातार दर्ज की नौवीं जीत vijay hazare trophy 2019 tamil nadu beat gujarat to book place in knockouts Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु ने गुजरात को हराकर ग्रुप सी में लगातार दर्ज की नौवीं जीत](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/Untitled-design-2019-10-12T214336.438.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में गुजरात को 78 रन से हराकर 10 टीमों के ग्रुप में अपने सभी नौ मैच जीता लिया. ग्रुप में 36 अंक के साथ शीर्ष पर रहे तमिलनाडु और दूसरे स्थान पर रहे गुजरात (32 अंक) ने 20 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाले नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया.
गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अभिनव मुकुंद (68 गेंद में 79 रन, 13 चौके) और मुरली विजय (106 गेंद में 94 रन, आठ चौके, दो छक्के) की अनुभवी जोड़ी के बीच पहले विकेट की 130 रन की साझेदारी से तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 274 रन बनाए.
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मुकुंद को पार्थिव के हाथों स्टंप कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए वाशिंगटन सुंदर (65 गेंद में 42 रन, दो चौके) ने इसके बाद विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की.
इस साझेदारी के टूटने के बाद तमिलनाडु का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही. विजय शंकर (23) और बाबा अपराजित (25) ने अंत में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
गुजरात की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज रुश कलारिया ने 36 रन देकर तीन जबकि चावला ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए. अर्जान रोहिनटन नागवासवाला ने भी 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की शुरुआत खराब रही और उसने 30 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों पार्थिव (06) और प्रियांक पांचाल (12) के विकेट गंवा दिए.
अक्षर पटेल (55) और भार्गव मेराई (44) ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला लेकिन इसके बावजूद टीम 42 .2 ओवर में 196 रन पर ढेर हो गई.
तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने 20 रन देकर तीन जबकि मुरुगन अश्विन ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए.
दिन के अन्य मैचों में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को छह विकेट से हराया जबकि त्रिपुरा ने बिहार को सात विकेट से शिकस्त दी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)