Vijay Hazare Trophy Semi Final 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक की टीम पहुंच गई है. वहीं चौथे टीम का पता सौराष्ट्र और तमिलनाड़ु के विजेता से होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आप कब और कहां देख सकते हैं.
कहां देखें मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का सेमीफाइनल मुकाबले को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अबतक इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक की टीम पहुंच चुकी है. वहीं चौथे स्पॉट के लिए फिलहाल तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बन जाएगी.
कहां खेले जाएंगे मुकाबले
विजय हजारे ट्रॉफी का पहले सेमीफाइनल कर्नाटक और क्वार्टर फाइनल की आखिरी मैच की चैंपियन के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम A ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और असम के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड B में खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत भी भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी. दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा.
क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया धमाल
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचा दिया. उन्होंने इस मैच में 1 ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. वह ऐसा करे वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं. वहीं उन्होंने यूपी के खिलाफ 220 रनों की पारी खेली. अपनी इनिंग में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: