Vijay Hazare Trophy 2022: नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने रचा इतिहास, List A क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी 416 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया.
![Vijay Hazare Trophy 2022: नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने रचा इतिहास, List A क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी Vijay Hazare Trophy 2022 Narayan Jagadeesan and Sai Sudarsan created history biggest partnership in List A cricket Vijay Hazare Trophy 2022: नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने रचा इतिहास, List A क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/7ef017a2d1e1c1f3de9f2caf6a1e7f391669017186322127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Sudarsan Narayan Jagadeesan Record Partnership: तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में नारायण जगीदसन और साई सुदरसन की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया. तमिलनाडु की इस सलामी जोड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करने का कीर्तिमान बनाया. इस दौरान उन्होंने वैन वाइक और कैमरन डेल्पोर्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. तमिलनाडु के दोनों ओपनर्स ने धमाकेदार शतक जड़े. जगदीसन तिहरा शतक लगाने से चूक गए. वह 277 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सुदरसन ने 154 रन की पारी खेली. तमिलनाडु की टीम अपनी पारी में 2 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.
पहले विकेट के लिए जोड़े 416 रन
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. पारी का आगाज करने आए नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते शतक लगाए. इस दौरान सलामी जोड़ी ने 416 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी 367 रन की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बैटर वैन वाइक और कैमरन डेल्पोर्ट के नाम था. इऩ दोनों बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड साल 2014 में मोमेंटम वनडे कप में डॉल्फिन्स की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा भारतीय जोड़ी दुनिया की पहली जोड़ी है जिसने ओवर ऑल लिस्ट ए क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन की साझेदारी की है. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की 372 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. गेल और सैमुअल्स ने 2015 में जिम्बाव्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.
यह रिकॉर्ड बनाने वाले जगदीसन पहले भारतीय
नारायण जगदीसन विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस वर्ष अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल ने 4-4 शतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें :
N Jagdeesan: रोहित शर्मा और शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड टूटा, जगदीशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
IND vs NZ: ऋषभ पंत ने गवाया एक और मौका, टी20 इंटरनेशनल में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)