Narayan Jagdeesan Create History: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने बल्ले से धमाका करते हुए इतिहास रच दिया है. लिस्ट ए क्रिकेट में नारायण ने दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए लगातार पांचवा शतक जड़ दिया. लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी बल्लेबाज एक सीजन में पांच शतक नहीं लगा पाया है. एन जगदीशन ने इस मामले विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.


जगदीशन ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
एन जदीशन ने एक सीजन में लगातार पांचवा शतक जड़ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस शतक के साथ वह एक एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. विराट कोहली ने साल 2008-09 के सीजन में चार शतक लगाया था. वहीं उनके अलावा पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं. जगदीशन ने इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक सीजन में पांचवां शतक अपने नाम कर लिया है.


जगदीशन इस शतक के साथ ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने लिस्ट ए के मैचों में पांच लगातार शतकीय पारी खेली है. जगदीशन से पहले कुमार संगाकारा, देवदत्त पड्डिकल और एलवीरो पीटरसन ने लगातार 4-4 शतक लिस्ट क्रिकेट में लगाया था.  


जगदीशन को सीएसके ने किया है रिलीज
कमाल की फॉर्म में चल रहे नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के पहले रिलीज कर दिया है. जगदीशन फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगदीशन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को चेन्नई फिर से खरीदती है या फिर इस बार उन्हें कोई नया ठिकाना मिलता है.


यह भी पढ़ें


IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने खोला अपनी कामयाबी का राज, कहा- 'सचिन सर और विराट भाई से बहुत कुछ सीखा'


IND vs NZ: शतक के बाद चहल ने लिया सूर्यकुमार यादव का मजेदार इंटरव्यू, बीसीसीआई ने शेयर किया खास वीडियो