Vijay Hazare Trophy 2022: ऋतुराज-अंकित के शतकीय प्रहार से फाइनल में पहुंचा महाराष्ट्र, सेमीफाइनल में असम को हराया
VHT 2022: महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में असम को 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. खिताबी मैच में उसका मुकाबला सौराष्ट्र से होगा.
Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र ने अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में असम को 12 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही महाराष्ट्र ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. खिताबी मुकाबले में उसकी भिड़ंत सौराष्ट्र से होगी. सौराष्ट्र ने एक अन्य सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. महराष्ट्र को जिताने में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 168 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा अंकित बावने ने भी शतक जमाया. वह 110 रन बनाकर आउट हुए. रही सही कसर बाद में बॉलिंग करते हुए राजवर्धन हेंगरगेकर के पूरी कर दी. उन्होंने चार विकेट चटकाए. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 2 दिसंबर को खेला जाएगा.
इस सेमीफाइनल मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. बल्लेबाजी करनी उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसका पहला विकेट 27 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर आउट हुए. सत्यजीत बाछव ने 41 रन की पारी खेली. इसके बाद ऋतुराज ने अंकित बावने के साथ टीम की बागडोर संभाली. इन दोनों ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. कप्तान ऋतुराज ने 126 गेंद पर 168 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जबकि अंकित ने 10 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 110 रन बनाए. इस तरह महाराष्ट्र ने 7 विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. असम के लिए मुख्तार हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
लक्ष्य से 12 रन दूर रहा असम
जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी असम टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहला विकेट उस वक्त गिर गया जब टीम का स्कोर सिर्फ 9 रन था. पारी की शुरुआत करने आए राहुल हजारिका 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान कुणाल सायकिया भी 10 बनाकर चलते बने. मध्यक्रम में रिशव दास ने 51 रन बनाकर टीम को स्थायित्व प्रदान करने की कोशिश की, लेकिन हिटर रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सिबसंकर रॉय और स्वरुपम पुरकायस्थ मैच छीनते नजर आए. रॉय को मनोज इंगाले ने चलता किया तो पुरकायस्थ को हेंगरगेकर ने अपना शिकार बनाया. सिबसंकर ने 78 और स्वरूपम ने 95 रन की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद असम की टीम जीत से 12 रन दूर रह गई. निचले क्रम में अविनॉय चौधरी और मुख्तार हुसैन ने टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन कामयाब नहीं हुए. असम की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 338 रन बना पाई. हेंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
Washington Sundar की पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की जमकर तारीफ, बताया किस तरह उठाया मौके का फायदा
ICC ODI Rankings: शुभमन-अय्यर को अच्छे प्रदर्शन का रैंकिंग में मिला फायदा, कोहली-रोहित को हुआ नुकसान