Ruturaj Gaikwad Create History: महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनाम कर दिया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनाम मैच के 49वें ओवर में किया. अपने इन सात शानदार छक्कों की मदद से गायकवाड़ ने इस मुकाबले में डबल सेंचुरी ठोक डाली.


उत्तर प्रदेश के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज गायकवाड़ ने मैच के 49वें ओवर में छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने इस ओवर में उत्तर प्रदेश के गेंदबाज सिवा सिंह के ओवर 6 गेंदों पर 7 छक्के जड़ दिए. इस 7 छक्कों की मदद से उन्होंने यूपी के खिलाफ दोहरा शतक भी ठोक दिया. उन्होंन इस मुकाबले में 159 गेंदों में 220 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े.  


1 ओवर में जड़े 43 रन
यूपी के खिलाफ लगातार सात छक्के जड़े गायकवाड़ ने बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने इस ओवर में 43 रन बनाए. यूपी के खिलाफ अपनी पारी में उन्होंने लिस्ट ए इतिहास की सबसे ज्यादा रन के ओवर की बराबरी कर ली है. गायकवाड़ के पहले ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने साल 2018 में एक ओवर में 43 रन की पारी खेली थी.


यूपी के खिलाफ ठोका डबल सेंचुरी
ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जड़ा. उस मैच में उन्होंने 159 गेंदों में 220 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े. उन्होंने इस मैच में बड़े खास तरीके से अपना दोहरा शतक पूरा किया. दरअसल, उन्होंने 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े अपना दोहरा शतक पूरा किया. वहीं वह रोहित शर्मा, एन जगदीशन के बाद एक इनिंग में 16 छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.


यह भी पढ़ें:


BCCI नई सिलेक्शन समिति के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख आज, दिसंबर में होगी घोषणा