VHT 2022: जमकर बोल रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, सेमीफाइनल में भी जड़ा शानदार शतक
Ruturaj Gaikwad: महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है. विजय हजार ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने 168 रनों की शतकीय पारी खेली.
Ruturaj Gaikwad Batting: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 220 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब उन्होंने असम के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में 168 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 18 चौके और 6 छक्के लगाएं. अपनी इस पारी के साथ उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास
विजय हजारे ट्रॉफी में 168 रनों की पारी खेलने के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, गायकवाड़ लिस्ट ए इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिनका इस फॉर्मेट में 60 से ज्यादा का बैटिंग एवरेज है. वहीं विजय हजार ट्रॉफी में गायकवाड़ की पिछले 9 पारियों को देखें तो उन्होंने 7 शतक जड़े हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
क्वार्टर फाइनल में एक ओवर में जड़े थे 7 छक्के
महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनाम कर दिया था. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए थे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने यह कारनाम मैच के 49वें ओवर में किया था. गायकवाड़ ने यूपी के गेंदबाज शिवा सिंह के बॉलिंग में 7 छक्के लगाएं थे.
यूपी के खिलाफ ठोका डबल सेंचुरी
ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जड़ा था. उस मैच में उन्होंने 159 गेंदों में 220 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे. उन्होंने इस मैच में बड़े खास तरीके से अपना दोहरा शतक पूरा किया था. दरअसल, उन्होंने 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े अपना दोहरा शतक पूरा किया था. उन्होंने अपने फॉर्म को सेमीफाइनल में भी जारी रखा और असम के खिलाफ 168 रनों की शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें: