(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु का नया कीर्तिमान, लिस्ट ए क्रिकेट में 500 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम
Tamil Nadu vs Arunachal Pradesh: तमिलनाडु लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है. उसने यह मुकाम विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल किया.
List A Cricket Highest Total: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु ने नया कीर्तिमान रच दिया. वह दुनिया की पहली टीम है जिसने लिस्ट एक क्रिकेट में पहली बार 500 या उससे अधिक रन का स्कोर बनाया है. उसने यह उपलब्धि अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में हासिल की. तमिलनाडु की तरफ से इस मुकाबले में नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी कायम किया. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में इस जोड़ी ने ओवर ऑल सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शतक जड़े.
तमिलनाडु के नाम सर्वोच्च स्कोर
लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम 500 या उससे अधिक स्कोर करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. उसने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 2 विकेट पर 506 रन बनाए. तमिलनाडु की इस इनिंग्स में सबसे ज्यादा 277 रन नारायण जगदीसन ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छ्क्के जड़े. उनके अलावा साई सुदरसन ने भी 154 रनों की की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों की दम पर टीम ने सबसे अधिक स्कोर बनाने का मुकाम हासिल किया.
लिस्ट ए क्रिकेट में इन टीमों को छोड़ा पीछे
तमिलनाडु की पारी में जैसे ही 500 रन पूरे हुए उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया. इसी वर्ष इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे. साल 2007 में सरे ने ग्लॉस्टरशायर के विरुद्ध 4 विकट पर 496 रनों का स्कोर किया था. वहीं, 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. जबकि, साल 2018 में भारत ए ने लीस्टरशायर के विरुद्ध 4 विकेट पर 458 रनों का स्कोर किया था. अब तमिलनाडु की टीम लिस्ट ए क्रिकेट में 506 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
यह भी पढ़ें :
Virat Kohli को हर जगह दिखाई देते हैं MS Dhoni, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी, जानिए पूरा माजरा