Vijay Hazare Trophy: तिलक वर्मा ने लगाया शानदार शतक, हैदराबाद ने टूर्नामेंट में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
Vijay Hazare Trophy: तिलक वर्मा 106 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी पारी में 10 चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे.
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के पहले ही मैच में हैदराबाद ने डिफेंडिंग चैंपियन हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. तिलक ने अपनी टीम के लिए नाबाद 132 रन बनाए और इसकी बदौलत उनकी टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
हैदराबाद की टीम ने अपना पहला विकेट केवल 29 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिया था. इसके बाद रोहित रायडू ने 156 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए. दूसरी ओर तिलक वर्मा 106 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक की पारी में 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. अंत में राहुल बुद्धि ने 14 गेंदों में नाबाद 35 रनों की धुंआधार पारी भी खेली.
हैदराबाद ने बनाया टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा स्कोर
तिलक और रोहित की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 360 रनों का स्कोर बनाया जो अब इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर हो गया है. इससे पहले पिछले साल ही उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पिछले साल ही उन्होंने गोवा के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 345 रनों का स्कोर खड़ा किया था. हैदराबाद की टीम अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई और इस टूर्नामेंट को जीतना तो दूर की बात है. इस सीजन हैदराबाद हर हाल में फाइनल का सफर तय करने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें:
New Zealand क्रिकेट टीम में मैच फीस को लेकर मची खलबली? टेलर ने कहा- 'खिलाड़ियों को मिलता है कम पैसा'