Ruturaj Gaikwad Record: विजय हजार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्कों की बारिश करते हुए एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं. गायकवाड़ ने यह कमाल उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह के बॉलिंग पर किया. शिवा यूपी के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं. उनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
कौन हैं शिवा सिंह
शिवा सिंह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं. शिवा भारत के लिए अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वह पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं. 2018 अंडर-19 विश्व कप में शिवा ने 6 मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया था. वहीं वह इस विश्व कप में काफी किफायती साबित हुए थे. विश्व कप के दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 3.23 का रहा था.
23 साल के शिवा सिंह ने 2018-19 में यूपी के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 मैच खेले है. जिसमें 5 विकेट झटके हैं. वह टी20 में यूपी के लिए 15 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किया है.
एक ओवर में शिवा सिंह ने दिए सबसे ज्यादा रन
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शिवा सिंह की गेंदबाजी पर गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए. उन्होंने इस ओवर में एक नो बॉल मिलाकर कुल 7 गेंद फेंकी जिसमें सभी गेंदों पर गायकवाड़ ने छक्के लगाएं. इस ओवर में गायकवाड़ ने कुल 43 रन बनाए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं शिवा सिंह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की किस्मत पर जल्द होगा बड़ा फैसला, बीसीसीआई ने बुलाई अहम मीटिंग