Dinesh Karthik Captain: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच दिनेश कार्तिक की किस्मत चमक गई है. टूर्नामेंट के बीच उन्हें टीम की कमान संभालने की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है. दरअसल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को 2023 में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. 50 ओवर वाले घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर, गुरुवार से होगी और फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा.


इससे पहले हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की कप्तानी भारत के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने की थी. घरेलू टी20 ट्रॉफी मे पंजाब की टीम ने बाज़ी मारी थी. लेकिन अब 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु की ओर से कप्तानी की ज़िम्मेदारी भारत के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को सौंपी है. हालांकि कार्तिक बीते करीब 1 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. 


ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में खेला था. हालांकि इसके बाद से 38 वर्षीय कार्तिक टीम में अपनी जगह नहीं बना सके. इसके बाद वे आईपीएल 2023 में दिखाई दिए थे. 






भारत के लिए खेले हैं तीनों फॉर्मेट


दिनेश कार्तिक भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं, जो टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं या खेल चुके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने सितंबर, 2004 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अपने 19 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में वे 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 25 की औसत से 1025, वनडे में 30.20 की औसत से 1752 और टी20 इंटरनेशनल में 26.38 की औसत और 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन स्कोर किए हैं. कार्तिक के बल्ले से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक निकला है. 


 


ये भी पढ़ें...


SL vs NZ: वर्ल्ड कप इतिहास के 48 सालों में जो कभी नहीं हुआ महीश तीक्ष्णा ने कर दिखाया, रचा इतिहास