बाबा अपराजित के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में लगातार सातवीं जीत दर्ज की. अपराजित ने 124 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाये . इससे पहले उन्होंने 30 रन देकर चार विकेट भी लिए.
तमिलनाडु के सात जीत के साथ 28 अंक है और नाकआउट चरण में उसका प्रवेश तय है. गुजरात छह मैचों में छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
रेलवे के 50 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन के जवाब में तमिलनाडु ने लक्ष्य 44.1 ओवर में हासिल कर लिया. अपराजित ने हरफनमौला विजय शंकर (72 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 186 रन जोड़े.
इससे पहले रेलवे के लिये मनीष राव ने 85 गेंद में 55 रन बनाये जबकि प्रथम सिंह ने 43 रन की पारी खेली.
अन्य मैचों में राजस्थान ने सेना को हराकर पहली जीत दर्ज की जबकि बंगाल ने त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया.
त्रिपुरा की टीम 49 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई. बंगाल ने मनोज तिवारी के 85 रन की मदद से लक्ष्य 47.1 ओवर में हासिल कर लिया.
वहीं राजस्थान ने आदित्य गढवाल की 91 और चेतन बिष्ट की 71 रन की पारी के सहारे 50 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन बनाये. जवाब में सेना की टीम 44 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई. राहुल चाहर ने चार विकेट लिये.