विजय हजारे ट्रॉफी: बर्थडे ब्वॉय गौतम गंभीर ने शतकीय पारी खेल दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुंचाया
कुलवंत खेजरोलिया (31/6) की शानदार गेंदबाजी के बाद अपना 37वां जन्मदिन मना रहे कप्तान गौतम गंभीर (104) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
कुलवंत खेजरोलिया (31/6) की शानदार गेंदबाजी के बाद अपना 37वां जन्मदिन मना रहे कप्तान गौतम गंभीर (104) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
हरियाणा ने बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चैतन्य बिश्नोई (85) और प्रमोद चंडीला (59) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम 49.1 ओवर में 229 रन बना सकी.
बिश्ननोई ने 117 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि चंडीला ने 88 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.
दिल्ली के लिए खेजरोलिया ने 31 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए. उनके अलावा नवदीप सैनी को तीन और ललति यादव को एक विकेट मिले.
हरियाणा से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को गंभीर और उन्मुक्त चंद (15) ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 54 रन की मबजूत और तेज साझेदारी दी. इसके बाद उनमुक्त 16 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए.
उन्मुक्त के आउट होने के बाद गंभीर ने ध्रुव शौरी (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की. गंभीर के आउट होने के बाद दिल्ली ने 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया.
Delhi are through to the semi-final of the #VijayHazareTrophy. Captain @GautamGambhir celebrates his birthday by getting an excellent century. pic.twitter.com/CNooTwudoC
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 14, 2018
गंभीर ने 72 गेंदों पर 16 चौके लगाए और अपने 37वें जन्मदिन पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उनके अलावा शौरी ने 85 गेंदों पर छह चौक जड़े. नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्के के सहारे 37 रन बनाए. मनन शर्मा ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया.
हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने 32 रन पर तीन विकेट, अरुण चोपड़ा ने 25 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 56 रन पर एक विकेट हासिल किए.