विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम मुंबई पर भारी पड़ गई. छत्तीसगढ़ की टीम ने स्टार बल्लेबाज़ अमनदीप खरे की नाबाद 117 रनों की पारी की मदद से मुंबई को 5 विकेट से धूल चला दी.
आज के इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 317 रन बनाए. उनके लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे ने 107 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने आज असली कमाल दिखाया. पहले खेलते हुए उन्होने महज 31 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेल डाली.
इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते उतरी छत्तीसगढ़ की टीम के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज अमनदीप खरे ने नाबाद 117 रनों की पारी खेल डाली.
खरे ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के मारे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह ने 44, शशांक सिंह ने 40 और अजय मंडल ने नाबाद 39 रनों का योगदान दिया.
आखिर में अमनदीप ने अजय मंडल के साथ मिलकर 50वें ओवर की पांचवी गेंद पर टीम को जीत दिला दी.
Vijay Hazare Trophy: अमनदीप खरे के शानदार शतक से छत्तीसगढ़ ने मुंबई को हराकर किया उलटफेर
ABP News Bureau
Updated at:
28 Sep 2019 07:12 PM (IST)
छत्तीसगढ़ ने स्टार बल्लेबाज़ अमनदीप खरे की नाबाद 117 रनों की पारी की मदद से मुंबई को 5 विकेट से धूल चला दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -