Vijay Hazare Trophy Final: सौराष्ट्र ने जीता टॉस, महाराष्ट्र को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
MAH vs SAU: महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
![Vijay Hazare Trophy Final: सौराष्ट्र ने जीता टॉस, महाराष्ट्र को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI Vijay Hazare Trophy Final Score Live Updates Maharastra vs Saurashtra Match Live Telecast Online Vijay Hazare Trophy Final: सौराष्ट्र ने जीता टॉस, महाराष्ट्र को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/16104a816cb3c8af7cba1dae29bcc5251669952347683127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra vs Saurshtra: विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मुकाबले महाराष्ट्र की टीम पहली बार यह खिताब अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं सौराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
अबतक इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं सौराष्ट्र के तेज गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है. ऐसे में बल्ले और गेंद की जंग फाइनल में काफी रोमांचक होगी. खासतौर फाइनल मुकाबले ऋतुराज गायकवाड़ और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट पर खास नजरें रहेंगी. गायकवाड़ जहां बल्ले से कमाल की फार्म में हैं. तो वहीं उनादकट इस टूर्नामेंट में गेंद से कमाल कर रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ पर रहेगी नजरें
पिछले दिनों महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगा डाले थे. उन्होंने यह कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने क्वॉटर फाइनल मैच में शिवा सिंह के 6 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 220 रनों की पारी खेली थी. ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. फाइनल मुकाबले में भी उनकी टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की टीम फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है.
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
महाराष्ट्र प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सत्यजीत बछाव, अंकित बावने, अजीम काजी, राजवर्धन हैंगरगेकर, शमशुजामा काजी, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मनोज इंगले, मुकेश चौधरी, पवन शाह, नौशाद शेख.
सौराष्ट्र प्लेइंग इलेवन - हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन, जय गोहिल, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, जयदेव उनादकट (कप्तान), कुशांग पटेल, पार्थ भुत.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)