गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान इशान किशन (64) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने ग्रुप सी के मुकाबले में गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया. वरुण एरॉन (3/21) की अगुवाई में झारखंड के गेंदबाजों ने गुजरात का पुलिंदा 25 ओवर में 107 रनों पर बांध दिया. टीम के लिए सबसे अधिक रन पियूष चावला (41 नाबाद) ने बनाए.
जवाब में गुजरात के दिए लक्ष्य को झारखंड ने इशान के अर्द्धशतक के दम पर 21.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. बल्लेबाजी में सबसे अधिक रन बनाने के बाद चावला ने गेंदबाजी में भी सबसे अधिक विकेट लिए.
इस जीत के साथ झारखंड अगले दौर में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है. झारखंड को आखिरी मैच सर्विसेस के खिलाफ खेलना है. 8 मैच में 28 प्वाइंट के साथ झारखंड इस वक्त टॉप पर है. जबकि सात मैच में 22 प्वाइंट के साथ सर्विसेस तीसरे नंबर पर है.
जम्मू-कश्मीर बनाम तमिलनाडु
ग्रुप सी के अन्य मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने तमिलनाडु को चार विकेट से मात दी. तमिलनाडु टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और पूरी टीम 39.4 ओवरों में 168 रनों पर ही सिमट गई. तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने सबसे अधिक 49 रन बनाए.
इसके अलावा, मुरली विजय ने 44 रन बनाए. टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया. तमिलनाडु की पारी को 168 रनों पर समेटने में जम्मू-कश्मीर के लिए उमर नजीर मीर ने सबसे अहम भूमिका निभाई.
उमर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं रासिख सलाम, रोहित शर्मा और वसीम रजा को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल (71) की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 40.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की.
बंगाल बनाम राजस्थान
इसके अलावा, एक अन्य मैच में बंगाल ने अपने गेंदबाद इशान पोरेल (4/30) के बाद विवेक सिंह (65) और मनोज तिवारी (नाबाद 56) की अर्द्धशतकों के दम पर राजस्थान के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने महिपाल लोमरोर (नाबाद 79) की अर्द्धशतकीय पारी के साथ 43 ओवरों में नौ विकेट खोकर 177 रन बनाए.
राजस्थान के दिए लक्ष्य को हासिल करने उतरी बंगाल ने विवेक सिंह और कप्तान मनोज की अर्द्धशतकीय पारियों से 37.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और छह विकेट से जीत हासिल कर ली.