विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप सी मुकाबले में बंगाल ने असम को पांच विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम 35.5 ओवर में 150 पर ऑलआउट हो गयी. बंगाल ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
असम की ओर से ओपनर बल्लेबाज रेयान पराग ने 32 और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अबु नेचीम नाबाद 31 रन बनाये. बंगाल की ओर से बाएं हाथ के युवा स्पिनर प्रदिप्ता प्रमाणिक ने 27 रन देकर चार विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के ओपनर बल्लेबाज विवेक सिंह ने 51 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन बनाये. बंगाल ने 25.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
सर्विसेस की टीम गुजरात को 9 विकेट से हराया
ग्रुप सी के दूसरे मुकाबले में सर्विसेस ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया.
गुजरात के लिए रुजुल भट्ट ने सबसे अधिक नाबाद 56 रन बनाए जबकि कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया.
सर्विसेस के लिए दिवेश पथानिया ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि अर्जुन शर्मा, नितिन तनवार, अभिषेक तिवारी और रजत पालिवाल को एक-एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेस की टीम ने ओपनर बल्लेबाज रवि चौहान के नाबाद 106 रनों की शकतीय पारी की मदद से 38.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. रवि चौहान के अलावा सर्विसेस के लिए नकुल वर्मा ने 46 और राहुल सिंह ने नाबाद 55 रनों बनाए.
त्रिपुरा की राजस्थान पर शानदार जीत
ग्रुप के तीसरे मुकाबले में त्रिपुरा ने राजस्थान को 48 रन से हराया. त्रिपुरा के इस जीत के साथ ही उस पांच अंक भी मिले. त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाए.
त्रिपुरा के लिए ब्राविश रत्नाकर शेट्टी सबसे अधिक 107 रनों की शतकीय पारी खेली. शेट्टी के अलावा विशाल घोष ने 76 रनों का योगदान किया. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 45.1 ओवर में 194 रन बनाकर सिमट गई. राजस्थान के लिए रॉबिन बिष्ट ने सबसे अधिक 42 रन बनाए.