विजय हजारे ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल की रेस बाहर हुआ तमिलनाडु, नहीं चला मुरली विजय का बल्ला
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुुप सी मुकाबले में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को 77 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ हरियाणा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु को 77 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
एक समय हरियाणा की टीम 159 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी लेकिन हिमांशु राणा (नाबाद 89) और राहुल तेवतिया (नाबाद 91) ने पारी संभालते हुए इसके बाद एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.
हरियाणा के इस विशाल लक्ष्य के जवाब में तमिलनाडु ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम अभिनव मुकुंद (47) और कप्तान विजय शंकर (44) की पारियों के बावजूद 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन ही बना सकी.
इन दोनों बल्लेबाजों के टीम के सीनियर खिलाड़ी मुरली विजय महज 24 रन ही बना पाए.
इस जीत के साथ ही हरियाणा 28 अंक हो गए और वह क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि तमिलनाडु की टीम नाकआउट में जगह नहीं बना पाई. तमिलनाडु की नौ मैचों में पांच जीत और चार हार से 20 अंक रहे.