विजय हजारे ट्रॉफी: दिन के तीन मुकाबलों में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु को मिली जीत
विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए आज के तीन मुकाबलों में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु जीत दर्ज की है.
हिमांशु राणा के 67 रन के बाद गेंदबाजों के कसे प्रदर्शन से हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में गुजरात को 44 रनों से हरा दिया. हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में गुजरात की टीम 46.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई.
गुजरात के लिए चिराग गांधी ने सर्वाधिक 52, मनप्रीत जुनेजा ने 38 और रुजुल भट्ट ने 30 रन बनाए. हरियाणा के लिए जयंत यादव ने तीन, कप्तान अमित मिश्रा और हर्षल पटेल ने दो-दो जबकि मोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले, हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया. राणा ने 82 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. जयंत यादव ने नाबाद 47, प्रमोद चंडिला ने 34 और शुभम रोहिल्ला ने 32 रन बनाए. गुजरात की ओर से चिंतन गाजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.
वीजेडी ने जम्मू-कश्मीर को दिलाई राजस्थान पर तीन विकेट से जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को वीजेडी पद्धति के तहत तीन विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने 35.3 ओवर तक सात विकेट पर 179 रन का स्कोर बना लिया था.
जम्मू-कश्मीर के लिए शुभम खजुरिया ने 57 और ईयान चौहान ने 51 रन का योगदान दिया. राजस्थान के लिए राहुल चहर ने तीन और तजिंदर सिंह ने दो विकेट निकाले.
राजस्थान के लिए सलमान खान ने 60, मनेंदर नरेंदर सिंह ने 50 और अभिजीत तोमर ने 38 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर की ओर से कप्तान परवेज रसूल ने तीन, वसीम रजा ने दो और इरफान पठान के साथ रासिख सलाम ने एक-एक विकेट चटकाए.
तमिलनाडु ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी में दिन के तीसरे मैच में तमिलनाडु ने त्रिपुरा पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 196 रन का स्कोर बनाया जिसे तमिलनाडु ने अभिनव मुकुंद के 131 रन की मदद से 31.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
त्रिपुरा के लिए समित पटेल ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली. समित ने अपनी इस पारी में 72 गेंदों का सामना 11 चौके लगाए. समित के अलाव निनंद कदम ने 30 और अभिजीत सरकार ने 20 रनों का योगदान दिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने अभिनव मुकुंद ने शतकीय पारी खेली. मुकुंद ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और छह छक्के लगाए. मुकुंद के अलावा नायारयण जगदीशन ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि मुरली विजय ने तीन और बाबा इंद्रजीत ने 18 रन बनाए.