अंडर-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर की हुई मुंबई सीनियर टीम में एंट्री
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में जीत के हीरो रहे अथर्व अंकोलेकर को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
![अंडर-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर की हुई मुंबई सीनियर टीम में एंट्री vijay hazare trophy india u 19s asia cup hero atharva ankolekar included in 17 member mumbai squad अंडर-19 एशिया कप के हीरो अथर्व अंकोलेकर की हुई मुंबई सीनियर टीम में एंट्री](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-design-2019-09-18T150119.962.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत की अंडर-19 एशिया कप में जीत के हीरो रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व अंकोलेकर की सीनियर टीम में एंट्री हो गई है. आगामी विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में अर्थव को शामिल किया गया है.
बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकोलेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में आठ ओवर में 28 रन खर्च कर पांच विकेट लिए थे.
अथर्व ने अब तक एक भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं खेला है. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में वह मुंबई की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर टीम की घोषणा की गई. इस टूर्नामेंट के लिए युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान होंगे. मुंबई को एलीट ग्रुप-ए में रखा गया है और उसके सभी मैच बेंगलुरू में होंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी रेलू वनडे टूर्नामेंट है. इस साल इसकी शुरुआत 24 सितंबर से होनी है. मुंबई को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है.
टीम इस प्रकार है:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), जय बिस्टा, आदित्य तारे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शुभम रंजन, एकनाथ केरकर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धेश लाड, यशसवी जायसवाल, क्रुतिक हनगावाड़ी और शशांक अत्तार्दे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)