कप्तान परवेज़ रसूल के फेल होने के बावजूद बल्लेबाज़ शुभम पुंडीर और शुभम खजूरिया की शानदार पारियों की मदद से जम्मू कश्मीर ने राजस्थान को हरा दिया है. विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में जे एंड के के सामने राजस्थान टीम को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का गलत फैसला लिया. जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने शुभम पुंडीर के सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. जबकि उनके अलावा शुभम खजूरिया(94) और कामरान इकबाल(60) ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को विशाल स्कोर दिया.

जम्मू कश्मीर की टीम ने 50 ओवरों में 317 रन बनाए. जिसके बाद राजस्थान के सामने 318 रनों का लक्ष्य था.

लेकिन 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम महज़ 262 रनों पर ही ढेर हो गई.

इस लक्ष्य के सामने राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरूर 88 और चेतन बिष्ट ने 72 रन बनाए लेकिन इन दोनों के आउट होते ही लगातार विकेट गिरने के कारण राजस्थान मैच हार गई. राजस्थान की टीम के लिए 155 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट गिरे और टीम लक्ष्य से 55 रन पीछे रह गई.

जम्मू एवं कश्मीर के लिए राम दयाल ने चार विकेट लिए. जबकि अबिद मुश्ताक ने दो सफलताएं हासिल की.