विजय हजारे ट्रॉफी: महाराष्ट्र की दिल्ली पर विशाल जीत
कटक: महाराष्ट्र ने कप्तान केदार जाधव की 113 रन की पारी के बाद जगदीश जोपे (19 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में दिल्ली को 195 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
महाराष्ट्र ने इस जीत से चार अंक अपनी झोली में डाले जिससे वह तीन मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि दिल्ली को अपने तीनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
महाराष्ट्र ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आठ विकेट गंवाकर 367 रन बनाये जिसके जवाब में दिल्ली की टीम गौतम गंभीर की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 33.4 ओवर में महज 172 रन के अंदर सिमट गयी.
जाधव ने महज 64 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर निखिल नायक और नौशाद शेख ने अर्धशतक जमाये. नायक ने 46 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 68 रन जबकि शेख ने 52 रन (64 गेंद में आठ चौके) बनाये.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिये केवल गंभीर ही टिककर खेल सके जिन्होंने 57 गेंद में सात चौके से 53 रन जोड़े. उनके अलावा तीन और बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. महराष्ट्र के लिये जोपे ने शानदार गेंदबाजी की जिन्होंने 5.4 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि प्रदीप दाधे ने दो विकेट हासिल किये.