विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार को रौंदते हुए मुंबई सेमीफाइनल में
बिहार ने प्लेट ग्रुप में अजेय रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन मुंबई के सामने उनकी एक न चली
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने बिहार को 9 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. मुंबई की इस एकतरफा जीत में सबसे बड़ी भुमिका निभाई मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बिहार की टीम 28.2 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई.
देशपांडे ने 23 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटका.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस के लिये टूर्नामेंट में खेल रहे रोहित शर्मा को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने को नहीं मिला क्योंकि मुंबई ने 12.1 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाकर 225 गेंदें रहते जीत दर्ज कर ली. रोहित 42 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. अखिल हेरवादकर ने 24 रनों की पारी खेली.
बिहार ने प्लेट ग्रुप में अजेय रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन मुंबई के सामने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर उसके बल्लेबाजों की एक नहीं चली. बिहार के केवल दो बल्लेबाज बाबुल कुमार (16) और रहमुतुल्लाह (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी विकेट झटका. जबकि रहमतुल्लाह को रन आउट होकर पवेलिनय लौटना पड़ा.
इसके बाद, अखिल हेरवाडकर (24) और रोहित शर्मा (नाबाद 33) ने मुंबई को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया. आदित्य तारे 6 रनों पर नाबाद रहे.