Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ चल रहे मुकाबले में 128 रनों की शानदार पारी खेली है. जगदीशन की शानदार पारी की बदौलत तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इस शतकीय पारी के साथ ही जगदीशन एक एलीट लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं और उन्होंने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.


विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक


जगदीशन ने इस सीजन लगातार चार शतक लगा दिए हैं और वह एक संयुक्त रूप से एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली ने एक सीजन में चार शतक लगाए हैं और अब जगदीशन ने भी उनकी बराबरी कर ली है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं. यदि जगदीशन ने इस सीजन में एक और शतक लगा दिया तो फिर उनके नाम इस टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.


चेन्नई सुपर किंग्स ने किया है जगदीशन को रिलीज


2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें लीग डेब्यू करने का मौका मिला था और फिर 2022 में चेन्नई ने दोबारा उन्हें खरीदा था. हालांकि, आगामी सीजन से पहले जगदीशन को चेन्नई ने रिलीज कर दिया है. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगदीशन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को चेन्नई फिर से खरीदती है या फिर इस बार उन्हें कोई नया ठिकाना मिलता है.


यह भी पढ़ें:


AUS vs ENG: दूसरे वनडे के दौरान स्टीव स्मिथ ने खेला अनोखा शॉट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो