घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले दिल्ली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज विकास टोकस हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दो सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. विकास की टीम में सिमरजीत सिंह को शामिल किया गया है.


21 साल के सिमरजीत दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. सिमरजीत को घरेलू क्रिकेट में सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास और पांच लिस्ट ए मुकाबलों में खेलने का अनुभव है. सिमरजीत ने तीन फर्स्ट क्लास मैचों की पांच पारियों में अबतक कुल 6 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए में सिमरजीत के नाम सिर्फ दो विकेट दर्ज है.


वहीं विकास घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल 15 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट ए और 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं.


 


फर्स्ट क्लास में विकास ने 3.23 की औसत से अबतक 32 विकेट हासिल किए हैं. लिस्ट ए मुकाबलों में विकास को 19 सफलताएं मिली है जबकि टी-20 क्रिकेट में वह अबतक 16 विकेट ले चुके हैं.


विकास घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के अलावा नॉर्थ जोन और रेलवे की ओर से खेल चुके हैं. वहीं विकास इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के भी सदस्य रह चुके हैं.


आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आज 24 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का पहला मैच विदर्भ के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा.