LSG के प्लेयर का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, IPL 2025 में ऋषभ पंत के साथ करेगा ओपनिंग?
Vijay Hazare Trophy Quarterfinal: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक प्लेयर ने जोरदार शतक जड़ दिया है.
Arshin Kulkarni Century: IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड एकदम जबरदस्त नजर आ रहा है. बल्लेबाजी में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और एडन मार्करम जैसे धांसू खिलाड़ी इस टीम के पास हैं. वहीं गेंदबाजी में आवेश खान, आकाशदीप, शमार जोसेफ और मयंक यादव जैसे नामी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. मगर इस बीच LSG का एक प्लेयर विजय हजारे ट्रॉफी में चमक उठा है. इस खिलाड़ी का नाम है अर्शिन कुलकर्णी, जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए शतक ठोक कमाल कर दिया है.
ये उनका महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच था और पहले ही मैच में शतकीय पारी दर्शा रही है कि वो IPL 2025 में लखनऊ के लिए बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में कुलकर्णी ने पंजाब के खिलाफ मैच में 137 गेंद खेलकर 104 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. उन्होंने अंकित बवाने के साथ मिलकर 145 रनों की साझेदारी की और महाराष्ट्र को 275 रनों तक पहुंचने में योगदान दिया.
ऋषभ पंत के साथ कर सकते हैं ओपनिंग?
अर्शिन कुलकर्णी ने चाहे इस पारी में 78 के धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्होंने LSG को नए सपने दिखाने का काम जरूर किया है. इस शतकीय पारी से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रनों की बरसात की थी. उस टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 32 के औसत से 194 रन बनाए थे. इसके अलावा उनका 137 का स्ट्राइक रेट भी उन्हें टी20 फॉर्मेट का एक आदर्श बल्लेबाज साबित कर रहा है.
इन्हीं शानदार आंकड़ों के बलबूते IPL में उन्हें एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन या फिर ऋषभ पंत के साथ भी ओपनिंग का रोल मिल सकता है. कुलकर्णी दायें हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 विकेट भी लिए थे.
यह भी पढ़ें: