संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने केरल और गोवा के बीच चल रहे मैच के दौरान ऐसा किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 129 गेंदों में 212 रनों की पारी खेली. इसमें 20 चौके और 10 छक्के शामिल थे.


दोहरे शतक के साथ केरल का ये क्रिकेटर अब भारत की तरफ से छठवां ऐसा क्रिकेटर बन गया है जिसने लिस्ट ए क्रिकेट में ये कमाल किया है. इससे पहले सचिन, सहवाग, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ये कमाल किया है. इस लिस्ट में कर्न कौशल का भी नाम शामिल है.


24 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 125 गेंदों में ही ये कारनामा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बाद सैमसन सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने 120 गेंदों में ये कारनामा किया था.

सैमसन के बेहतरीन दोहरे शतक की मदद से उनकी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 377 रन बनाए. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने तीसरे विकेट के लिए 338 रनों की साझेदारी की.